April 19, 2025

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10,11,12 जून को शिविर का होगा आयोजन*

*शिक्षक संघ का तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर मुजफ्फरनगर में होगा*

औरैया।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुद्दमती इंटर कॉलेज औरैया में हुई जिसमे संरक्षक प्रेमनारायण दुबे ने बताया की कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार 8 वे वेतन आयोग का गठन करे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य/ जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद कृष्ण मोहन उपाध्याय ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और एनपीएस में राज्य कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में कर दिया है इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। .उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित ने बताया की एनपीएस घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी रिपोर्ट को प्रदेश सरकार दबा रही है एनपीएस कटौती का पैसा कहां जा रहा है। कर्मचारियों को पता नहीं चल रहा है विनमीति करण शिक्षको को कोर्ट के आदेश के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे शिक्षको में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया जवलंत समस्याओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्म कालीन शिविर शुक्रताल जनपद मुज्जफर नगर में दिनाक 10,11,12 जून को होगा और इन समस्याओं पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी वार्ता में जिलामंत्री संतोष कुमार तिवारी संगठन मंत्री रामशरण मिश्रा कोषाध्यक्ष आनंद पाठक मोहमद जावेद खान और शिवान्त द्विवेदी भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *