मारपीट कर घर में आग लगाए जाने का आरोप, एसपी से शिकायत*
*महिला बोली दबंगों ने घर के बाहर रखे बंगले में लगा दी आग जिससे भैंस की जलकर हो गई मौत*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलोखर निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए घर वालों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा उसके बंगले में भी आग लगा दी गई। जिससे कि उसकी भैंस की जलकर मौत हो गई। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम जलोखर निवासी मंजू देवी पत्नी अवनीश कुमार कठेरिया ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह आशा कार्यकत्री है। बीती 5 जून की शाम लगभग 6:30 बजे वह काम से जा रही थी। तभी गांव निवासी दबंगों द्वारा उसके ऊपर गंदा पानी फेंक दिया गया। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा उसकी मारपीट की जाने लगी। मंजू का आरोप है कि उसके शोर मचाए जाने पर उसके दोनों पुत्र उसे बचाने आए तो दबंगों ने उनकी भी मारपीट कर दी। शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग आ गए। इस पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। बताया कि दूसरे दिन वह अपने पुत्र का एक्स्रा कराने के लिए चिचोली अस्पताल गई हुई थी। इस दौरान उसे सूचना मिली कि तुम्हारे बंगले में किसी के द्वारा आग लग गई है। इस पर आनन फानन पहुंची तो वहां पर पुलिस मौजूद थी। जिसमें उसकी एक भैंस भी जलकर मर गई। बताया कि उसमें डेकोरेशन का सामान भी रखा हुआ था जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई दिए जाने की मांग की है।