खेतों में पानी लगा रहे मजदूर को जहरीले कीड़े ने काटा, मौत*
*औरैया।* शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया में खेतों में पानी लगा रहे एक मजदूर को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे 50 शैया युक्त जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया निवासी मनोज पुत्र आदीराम उम्र करीब 40 वर्ष मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह वह दूसरों के खेतों में पानी लगाने गया था। काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसका बेटा उसे ढंूढते हुए खेतों में पहुंचा। जहां उसने देखा कि उसके पिता जमींन पर पड़े तड़प रहे हैं। पूछने पर बताया कि किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया है। जिस पर वह अपने घर पहुंचा और पूरी बात बतायी। जानकारी होते ही परिजन व पड़ोसी आनन फानन में खेतों में पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े मनोज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मनोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं फौती की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने शव को पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनमें तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।