घर के बाहर सोते समय चोरी की घटना को चोर ने दिया अंजाम*

फफूंद। औरैया
थाना क्षेत्र के एक घर के वाहर परिवार के साथ सो रहे।युवक के घर मे घुसकर एक चोर ने चोरी कर ली,घट पट की अबाज सुनकर परिवार के लोग जग गए,तभी चोर चोरी करके मौके से भाग गया।पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव अमेला निवासनी विजनेश कुमारी पत्नी ब्रजेन्द्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात्रि को में अपने परिवार के साथ घर के वाहर मैदान में सो रही थी।तभी दरवाजे में कुंडी लगी हुई थी,तभी पास के गाँव का एक आदमी मेरे घर मे कुंडी खोलकर घर के अंदर चला गया,और जब खट पट की अबाज आई तो मेंने उठकर अपने पति को जगाया और मैने आवाज दी,तभी मेरी अबाज सुनकर चोर भाग निकला।मेरे पति ने उसे पकड़ने की कोशिश की मगर वह वहां से भाग गया।मगर मेने उसको पहिचान लिया था।जब मैने अपने घर के अंदर जा कर देखा तो कमरे के अंदर समान बिखरा हुआ था।चोर सोने के जेबरात चोरी करके ले गया है।पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।जांच के बाद करवाई की जाएगी।