विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का 50 शैया जिला स्तरीय चिकित्सालय की डॉ. प्रियांशी ने शुभारम्भ किया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर बोलते हुए कहा कि धीरे-धीरे पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या गंभीर रूप ले रही है। इससे हम सभी को अभी से सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिससे तेज धूप व गर्मी बढ़ने के कारण धरती का तापमान बढ़ रहा है। तेज धूप में सभी लोग सावधानी बरते, घर से निकलते समय अपने शरीर को ढक कर निकले और खानपान में विशेष सावधानी रखें। पीएलवी सुधा पुरवार ने वेलफेयर आफ थर्ड जेन्डर के सम्बंध में जानकारी दी। पीएलवी पायल राठौर ने जीव जन्तुओं के प्रति दया व शासन की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रविदत्त ने नालसा स्कीम की जानकारी देकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया। शिविर का संचालन पीएलवी लालता प्रसाद ने किया। शिविर में पीएलवी बीना शर्मा, मयंक पुरवार, रमनलाल यादव, विकास कुमार, विष्नू दीक्षित, रामबिहारी शुक्ला, हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।