November 20, 2024

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन,

औरैया।* आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद औरैया में कार्यरत आईएसए/संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा औरैया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के छात्र व छात्राओं तथा वृद्ध आश्रम आनेपुर मैं वृद्ध जनों के साथ वृक्षारोपण किया गया। आश्रम में निवासरत बुजुर्ग माता-पिता ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने उत्सुकता दिखाते हुए वृक्षारोपण किया तथा इन्हें देखरेख करने का शपथ लिया। ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों द्वारा यह शपथ दिलाया गया कि हमको अपने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। . वातावरण को स्वच्छ, समय पर बारिश एवं समय अनुकूल मौसम परिवर्तन , वृक्ष लगाने से हमें क्या-क्या लाभ मिलते हैं प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए तथा हरे भरे वृक्षों को नहीं काटना चाहिए इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में पांच छायादार वृक्षों को लगाया गया तथा उसकी देखरेख की सारी जिम्मेदारी उन्हें सौफी तथा हर घर जल योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त परिवारों को कार्यशील घरेलू नल संयोजन से संपर्क किया जा रहा है ग्रामीण पेयजल आपूर्ति प्रणालियों द्वारा पेयजल के नियमित सुरक्षित सतत और पर्याप्त आपूर्ति हेतु जल स्रोतों के दीर्घकालिक के स्थायित्व को सुनिश्चित करना भी विश्व पर्यावरण दिवस का महत्वपूर्ण अवयव है इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति के ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत के सदस्य गढ़ ग्रामवासी एवं संस्था के कोऑर्डिनेटर लालमणि वर्मा, कपिल शुक्ला, वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, लेखाकार सुशील कुमार, कौशलेंद्र सिंह कुलदीप यादव, अश्वनी कुमार, सत्यम, विमलेश, आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *