सभासदों ने थोक सब्जी मंडी सिफ्ट करने के लिए दिया ज्ञापन।
*सब्जी लेकर आने बाले वाहनों से लगता हैँ जाम, आये दिन होता हैँ लड़ाई झगड़ा।
मुख्य बाजार मे भारी वाहनों की आवाजाही से किसानो व व्यापारियों को होती हैँ परेशानी।
फफूँद। औरैया
नगर मे मुख्य बाजार मे फुटकर सब्जी मंडी मे थोक की भी आढ़ते हैँ जिस मे भारी वाहनों का आना जाना रहता हैँ जिसकी कारण मुख्य बाजार में जाम लगने की समस्या आये दिन बनी रहतीं हैँ तथा बड़े बाहन की आवाजाही के कारण आये दिन राहगीरों मे विवाद भी
होता रहता हैँ जिस को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने ईओ व चैयरमेन को ज्ञापन देकर सब्जी की थोक की आढ़ते मुख्य बाजार से कही और सिफ्ट करने की मांग की।
नगर पंचायत के सभासद शब्बीर कुरैशी, मुईनुद्दीन राईन, अशोक राजपूत, राजीव कठेरिया, गौरव राजपूत, रसीदा बेगम, नजमा बेगम रिहाना बेगम,अपर्णा तिवारी, आरती आदि ने दिए ज्ञापन मे कहा हैँ कि नगर कि सब्जी मंडी थोक व्यापार के लिए अनुकूल नहीं है थोक बिक्री के माल कि आवाजाही मे किसानों व व्यापारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैँ और आये दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैँ बाजार से थाने कि और जाने वाला प्रमुख मार्ग यही हैँ आपात काल कि स्तिथि मे थाना का प्रशासन भी नहीं निकल सकता।तथा व्यापारियों को व्यापार के लिए पर्याप्त जगह न मिलने के कारण उनका व्यापार ठप हो चुका हैँ व सब्जी के वाहन आने से आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहते है।सब्जी कि थोक मंडी पर्याप्त संसाधनों के साथ नवीन जगह पर बनाई जाये जिससे नगर का विकास हो सके।