November 20, 2024

मतगणना पूरी होने के बाद ही अपनी टेबल छोड़े भाजपा कार्यकर्ता-आनंद सिंह*

*तीनो विधानसभाओं में कार्यकर्ताओ को सौंपी गई जिम्मेदारी*

*मतगणना एजेंटो को दिया गया प्रशिक्षण*

*औरैया।* भाजपा द्वारा इटावा लोकसभा क्षेत्र के औरैया ,दिबियापुर विधानसभा व कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के बिधूना विधानसभा में मतगणना कार्य में लगे मतगणना एजेंटो को प्रशिक्षित करने के लिये औरैया स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि मतगणना में पार्टी के तेजतर्रार और अनुभवी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। .उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना समाप्त होने तक अपनी टेबल न छोड़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यशाला में मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने के अलावा मतों के हिसाब-किताब की ट्रेनिंग दी गई। मतगणना स्थल पर सिर्फपास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। अतः भाजपा के अस्थाई कैंप कार्यालय सिंह गेस्ट हाउस मंडी समिति में कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी। और बड़ी एलसीडी भी लगेगी जिससे लोग चुनाव परिणाम देखते रहे ।मतगणना के लिए तीनो विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने मतगणना की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। सभी मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे भाजपा कैंप कार्यालय और 7 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। सभी अभिकर्ताओं को मतगणना किट दी जाएगी। किसी भी कार्यकर्ता को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक के उपरांत अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत प्राप्त होने पर बधाई देते हुए जिला प्रभारी आनंद सिंह, जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में दो तिहाई बहुमत स्पष्ट संकेत देता है कि मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर मोदी सरकार 4 जून को 400 के पार सीटों के साथ बनने जा रही है। कार्यशाला में इटावा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रो डा राम शंकर कठेरिया, लोकसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, जिला मंत्री राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रामजी बाजपेई इत्यादि लोग रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *