November 20, 2024

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से न्यायालय में शोक*

*औरैया।* रविवार को जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर त्रिपाठी की अचानक मौत से पूरे अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई वही जैसे सूचना अधिवक्ता गणों के बीच पहुंची वैसे ही अधिवक्ता दिवंगत अधिवक्ता के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचने लगे। बताते चलें कि वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर त्रिपाठी कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम उमरी दिबियापुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी नवल किशोर त्रिपाठी का रविवार मिनी पीजीआई सैफई में निधन हो गया। उनके निधन के समाचार मिलते ही पूरे अधिवक्ता समाज में शोक व्याप्त हो गया और शोक सताप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए अधिवक्ता साथी उनके ब्रह्म नगर निवास पर पहुंचने लगे वहीं दोपहर के बाद मिनी पीजीआई से शव जैसे ही घर पहुंचा घर में परिजनों का कोहराम मच गया। यहां बताती चलें कि कोविड कल में अधिवक्ता नवल किशोर त्रिपाठी के पुत्र की मौत के बाद से ही अधिवक्ता श्री त्रिपाठी बहुत ही आहत थे और टूट गए थे तब से निरंतर बीमार और परेशान चल रहे थे वरिष्ठ अधिवक्ता के शोक सभा में डीबी ए के अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी, महामंत्री शैलेश कुमार चौबे ,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ शुक्ला, सतीश चंद्र राजपूत, सुनील दुबे एवं पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी, अरुण त्रिवेदी, दारा शुक्ला,अशोक अवस्थी, अरविंद पाल, अजय पाल, जितेंद्र तोमर, प्रमोद यादव एवं जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा, अपर शासकीय अधिवक्ता अरविंद राजपूत शशि भूषण तिवारी, प्रेम शंकर शंखवार, विपिन त्रिपाठी, शशिकांत पांडे, कमल प्रकाश यादव, अभिषेक शुक्ला, बल्लू शुक्ला, पंकज मिश्रा, अतेंद्र पांडे, ऑल इंडिया लॉयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल, अंकित शर्मा, अखिलेश सक्सेना, राकेश सक्सेना, हेमू चौबे, अतुल अवस्थी, अरविंद कुमार, शिवम त्रिपाठी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, भानु पाठक, आशीष राणा, विशाल राणा, पवन कुमार पोरवाल, सुशील वर्मा, कुलदीप दुबे, संतोष दीक्षित, इंद्रपाल भदौरिया, दीपेंद्र कुशवाहा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *