ग्रामीणों ने भैस चोरों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले*
*अछल्दा,औरैया।* थानाक्षेत्र के गांव बघुआ गांव निवासी महेन्द्र सिंह पाल पुत्र रामकिशुन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 2 जून 2024 को रात्रि समय करीब 10.30 बजे वह अपने खेत पर गया था कि अचानक कुत्ते भौंकने लगे, कि उसने देखा कि कुछ लोग उसकी भैस खोलकर ले जा रहे हैं जो सडक के किनारे बधी थी। उसने शोर मचाया तो उसके गांव के दीपू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगलाभजू व उसके भाई सरनाम सिंह, विशुन दयाल, करन सिह व चन्द्रभान पुत्र राजाराम आ गये। इन सब के सहयोग से भैस खोलकर ले जा रहे चोरो को घेरकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सूरज नागर पुत्र सुरेश नागर उर्फ बल्लू निवासी मोहल्ला पटेल नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया व दूसरे ने अपना नाम बबलू चिकवा पुत्र दयाराम चिकवा निवासी कस्बा बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया बताया। पकडे गये चोरो को गांव वालो की मदद से थाने लेकर आया हूँ। आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे। थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया दोनों चोरों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।