November 20, 2024

भागवत कथा में पांच महिलाओं के छीने जेवरात*

*ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को पकड़ कर पुलिस को सौंपा*

*साथी ड्राइवर व दो महिलाओं को पुलिस ने टूंडला से उठाया*

*औरैया।* क़स्बा अयाना के कौशल्या वाटिका में चल रही भागवत में रविवार देर शाम को आरती के दौरान धक्का मुक्की के बीच पांच महिलाओं के जेवर छिन गये। मामले में देर रात को ग्रामीणों ने आगरा की तीन महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद कार चालक व दो महिलाओं को टूंडला टोल टैक्स के पास से पकड़ लिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। .अयाना के ग्राम प्रधान छोटे लाल गुप्ता द्वारा कौशल्या वाटिका में भागवत कथा करवाई जा रही है। रविवार शाम को कृष्ण जन्म के दौरान पंडाल में करीब 1000 लोगों की भीड़ मौजूद थी। देर शाम को आरती के दौरान प्रसाद वितरण के दौरान हुई धक्का मुक्की में कथा सुनने आईं गांव की प्रेमा देवी, राधिका की जंजीर, माया देवी, कमलेश कुमारी व रीमा परिहार के मंगल सूत्र छिन गये। इसकी जानकारी आयोजक को देने पर प्रधान पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने गेस्ट हाउस के गेट बंद कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। गेट खुलते ही तीन महिलाएं सड़क के रास्ते न जाकर खेतों के रास्ते से जाने लगीं। ग्रामीणों को शक होने पर उन्हें पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने आगरा की रहने वाली बताया। मौके परी पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर थाना ले गई। पकड़ी गईं महिलाओं से पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस ने मौके से भाग निकले कार चालक व दो महिलाओं को कार समेत टूंडला टोल टैक्स के पास से पकड़ लिया। मामले में सोमवार दोपहर को नारी स्वबला शक्ति संगठन की अध्यक्ष रानी सेंगर ने पीड़ित महिलाओं व ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि पकड़े गई महिलाओं से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही हैं। मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *