सपा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, एक्जिट पोल पर उठाए सवाल*

. वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि जिस प्रकार इंडिया गठबंधन को पहले ही अनुमान था कि अंतिम चरण का मतदान होते ही भाजपाई अपने आंकड़ों के माध्यम से इंडिया गठबंधन को नीचा दिखाने एवं उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए इस प्रकार का काम करेंगे। वहीं हुआ कि मतदान समाप्त होने के बाद वही बात सही साबित हुई। कहा कि जिस प्रकार से उनकी पार्टी को लोगों ने मत किए हैं उससे यह स्पष्ट साबित हो रहा है कि इंडिया गठबंधन इस बार सत्ता पर काबिज होगा। उन्होंने भाजपा पर निषाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह लोग बहकावे में न आएं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिए गए कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। कहा कि सुबह चुनाव का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में ही आएगा और उनकी सरकार बनेगी। कहा कि वह लोग ईवीएम की रखवाली लगातार कर रहे हैं।