वायरल वीडिओ का संज्ञान लेकर हटाया गया रोजगार सेवक*
*अटसू,अजीतमल।* क्षेत्र के बल्लापुर गांव के रोजगार सेवक को खंड विकास अधिकारी अजीतमल ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एक वायरल ऑडियों में रोजगार सेवक का फर्जीवाड़ा सामने आने पर यह कार्यवाही की गई है।अजीतमल विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बल्लापुर में , पंचायत सहायक और रोजगार सेवक की ओर से बिना काम कराए ही मनरेगा मजदूरों के खाते में रुपए डालने, फिर मनरेगा कार्ड सही करवाने की बात कहते हुए रोजगार सेवक द्वारा मजदूर का रुपए निकाल लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। यह फर्जीवाड़ा जनसेवा केंद्र संचालक की मिली भगत से हो रहा था। मनरेगा मजदूर ने मामले की लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की थी।शिकायत के अनुसार गांव बल्लापुर के रहने वाले बृजराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार है और सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना में काम करता है। एक मई को रोजगार सेवक जितेंद्र नायक मुझे घर से ले जाकर गुरुदत्त बाजपेई के जनसेवा केंद्र पर ले गया और कहा कि तुम्हारे जॉब कार्ड में गड़बड़ी हो गई है। जिसका सत्यापन कराना है। और मुझे अंगूठा लगवा लिया गया। मेरी माताजी बीमार थी तो में इटावा लेकर जा रहा था। रोजगार सेवक जितेंद्र ने मुझे पांच सौ रुपए दिए और कहा अपनी माता जी का उपचार करा लो।बाद में रुपए दे देना। जब मुझे जानकारी हुई कि मनरेगा द्वारा मेरे खाते में 3555 रुपए भेजे गये थे। जिसमें 3500 रुपए जितेंद्र द्वारा निकाल लिए गये। जब मैंने जितेंद्र कुमार से इसके बारे में फोन से पूछा तो उन्होंने कहा कि कमीशन के रुपए लिए है और सभी से लिए जाते है। खंड विकास अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा कृत्य से विकास खंड की छवि धूमिल हो रही है। मनरेगा कार्य से तत्काल प्रभाव से पृथक कर उसकी जगह बीघेपुर के रोजगार सेवक प्रद्युम्न को ही बल्लापुर की भी जिम्मेदारी दी गई है।