November 20, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पौध रोपण

पीठासीन बने ग्रीन गुरु जी ने पौध रोपण व वितरण कर किया दायित्यों का निर्वहन

🟥 मीरजापुर – लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानाचार्य/प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। जिम्मेदारियां व कार्य अधिक होने के बावजूद सभी कार्यो को करते हुए,01 जुलाई 2015 से अपने द्वारा लगातार प्रति दिन जगह- जगह किये जा रहे पौध रोपण के क्रम को जारी रखते हुए,पोलिंग पार्टी के रवाना होने वाले दिन अपने आवासीय परिसर के गमले में 31 मई 2024 को 3259 वें दिन के क्रम में रजनीगंधा के पौध का रोपण पुत्र अभिनव सिंह के सहयोग से करने के बाद अपने आवश्यक सामग्री के साथ कुछ पौधे व खुर्पी लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पॉलिटेक्निक ग्राउंड मीरजापुर जाकर ई. वी.एम.मशीन व पोलिंग सामग्री प्राप्त कर लोक सभा 79, मीरजापुर के अंतर्गत 398, विधान सभा चुनार के बूथ संख्या,351 पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओड़ी,जमालपुर के लिए पूरी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना हुवा,आज बहुत ही तेज धूप,गर्मी व उमस था,प्रकृति का रौद्ररूप देखने को मिल रहा था,कई लोग लू के चपेट में आगये,शाम को पता चला कि कुछ होम गार्ड व कर्मचारी गस्त खाकर गिर गए,कुछ की जान भी चली गई,ऐसा मेरी जानकारी में कभी नही हुवा था,आप सभी से अपील है,कि आगामी 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौध अवश्य लगाए और लोगो का जीवन बचाए।
साथ ही मतदान दिवस 01 जून 2024 को लगातार पौध रोपण के 3260 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मतदान स्थल 351,पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ओड़ी के पास पंचायत भवन, ओड़ी के परिसर में बेलाडोना लिली के पौध का रोपण करने के पश्चात मतदान सम्बन्धी समस्त कार्य,मॉक पोल,वास्तविक पोल व समाप्ति पर सिलिग,पैकिंग कराने के बाद पोलिंग पार्टी के साथ सभी सामग्री ले कर आते समय अपनी पूरी पोलिंग पार्टी के समक्ष वहां पर पोलिंग अभिकर्ता के रूप में मौजूद ईसू पटेल,महेन्द्र कुमार सिंह,श्रवण कुमार सिंह व रमेश चन्द्र सिंह,ग्रामवासी ओड़ी को ग्रीन गुरु जी ने लिली,एलोवेरा,रजनीगंधा व पेडेलेन्थस का पौध सप्रेम भेंट किया।
पोलिंग पार्टी में पीठासीन,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,गणेश कुमार,मतदान अधिकारी,प्रथम,सहायक अध्यापक,कंपोजिट विद्यालय,फुलियारी,हालिया, ज्योति, मतदान अधिकारी,द्वितीय, सहायक अध्यापिका,शिवशंकरी धाम,कैलहट,नरायनपुर, मीरजापुर व कृष्ण कुमार सोनकर,मतदान अधिकारी,तृतीय,वार्ड ब्याय, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय,बरकक्षा, मीरजापुर तथा कांस्टेबल, रमन बालियांन,मुजफ्फरनगर, कॉन्स्टेबल,भूपेन्द्र कुमार,मुजफ्फरनगर,होमगार्ड,महेश पांडेय,गोंडा व होमगार्ड,संतोष वर्मा,गोंडा साथ मे थे,समी का कार्य सराहनीय व उत्तम तथा सहयोगात्मक रहा,साथ ही दौलताबाद,मानिकपुर के मदन कुमार,जो झारखंड में शिक्षक है, व p1,गणेश कुमार के भाई थे,उन्होंने काफी सहयोग प्रदान किया।मतदान सामग्री जमा करने के पश्चात वापस अपने आवास पर आया।
इसी क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3261 वें दिन के क्रम में मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत
अपने आवासीय परिसर जे . पी .पुरम कॉलोनी,पटेल नगर,कत्वरूपुरा,मीरजापुर के गमले में यूफॉर्बिया के पौध का रोपण व 3263 वें दिन के क्रम में बेलाडोना लिली के पौध का रोपण आवासीय परिसर के गनले में किया।
इस अवसर पर,ब्रांड अम्बेस्डर,मीरजापुर, प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी ने मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

✍️ वर्षा पाठक….!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *