चुनावी परिणाम को लेकर फफूंद थाना पर शांति समिति की हुई बैठक*,
*शांति बनाये रखने की अधिकारियो ने जनता से की अपील*
सोशल मीडिया पर है पैनी नजर अफवाह फैलाने वालों पर होंगी कड़ी कार्यवाही l
फफूंद l औरैया l
थाना परिसर में रविवार को लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सी ओ राममोहन शर्मा ने की शांति कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से मतगणना के परिणामो के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे तथा किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना नहीं हो इस पर चर्चा की गई जीत हार किसी की भी हो लेकिन सभी मे आपसी भाईचारा बनाकर रहें। उन्होंने बताया कि यदि इसी भी पार्टी कार्यकर्त्ता के द्वारा विजय जुलूस निकाला और किसी के द्वारा कोई अफवाह फैलाई गई तो उसको बक्सा नहीं जाएगा।थाना अध्यक्ष गंगादास गौतमी ने जनता से अपील की कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाएगा,न ही कोई व्यक्ति जीत हार को लेकर किसी से किसी भी प्रकार का मतभेद रखेगा।और शोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है।अगर किसी ने शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।और अगर कोई अराजक तत्व व्यक्ति किसी भी प्रकार की अराजकता फैलता है तो उसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दे।इस मौके पर मानवेन्द्र पोरवाल,सुरेश अवस्थी,वैचेलाल,प्रधानप्रतिनिधि सौरभ माथुर,अमित प्रधान,गीता कुशवाहा,प्रधान मुढ़ी गिरेन्द्र सिंह,सभासद शब्बीर कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।