November 20, 2024

भीषण गर्मी से हाहाकार बूंद बूंद पानी की आम जनमानस पशु पक्षियों को दरकार*

*तमाम हैंडपंप वाटर कूलर खराब नहीं लगे प्याऊ समाजसेवी बने अनजान*

*बिधूना,औरैया।* पिछले कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी तपिश उमश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त और बेहाल हो गया है। भानु भास्कर के सख्त तेवरों के आगे पंखा ऐसी कूलर भी हार मानते नजर आ रहे वहीं क्षेत्र में लगे तमाम इंडिया मार्का हैंडपंप वाटर कूलर खराब बड़े होने के चलते लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। सबसे अधिक पानी के लिए पशु पक्षी परेशान हो रहे हैं इसके बावजूद चुनावों के समय जनता की हिमायत करने और साथ निभाने के वायदे करने वाले सियासतदारों के साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी भी चुप्पी साधे अंतर्ध्यान नजर आ रहे हैं और यही कारण है, कि राहगीरों जरूरतमंदों को पानी पिलाने के लिए इस बार कहीं प्याऊ भी लगे नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से चल रही बदन झुलसाती भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त होने के साथ गर्मी से परेशान लोगों में हा-हाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी के दौर में पेयजल संकट भी गहराता नजर आ रहा है। आलम यह है कि क्षेत्र के तमाम इंडिया मार्का हैंडपंप व वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं। जिससे लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। सियासतदारों व क्षेत्र के समाजसेवियों का भी इस बार आलम यह है कि उनके द्वारा कहीं राहगीरों व जरूरतमंदों को पानी पिलाने के लिए प्याऊ भी नहीं लगवाए गये हैं। यही नहीं गौरतलब बात तो यह है कि आम जनमानस तो किसी तरह अपनी प्यास बुझा लेता है, लेकिन पानी की सबसे अधिक समस्या बेजुबान पशु पक्षियों के सामने है क्योंकि क्षेत्र के अधिकांश तालाब, पोखर, नदियां व बंबे सूखे पड़े हुए हैं। गर्मी की भीषणता की हालत यह है कि इस बार पंखे एसी कूलर भी गर्मी के आगे हार मानते नजर आ रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *