November 20, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल के तहत तैयारियां की शुरू*

*आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा*

*दिबियापुर,औरैया।* आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कारगर ढंग से संपन्न कराने के लिए दिबियापुर नगर के वैदिक इंटर कॉलेज में चल रही योग कार्यशाला में कुशल योग प्रशिक्षकों में सम्मिलित हरिश्चंद्र प्रेमी, निमित्त तिवारी और महिला योग प्रशिक्षिका रीता श्रीवास्तव ने प्रोटोकॉल के तहत सभी योगासनों और प्राणायाम को क्रमबद्ध और निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करना आरम्भ कर दिया है। योग आयोजन समिति दिबियापुर के संयोजक एवं जिला योगासन स्पॉट्स एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने बताया कि दिबियापुर कस्बे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही उत्सुकता और लगन के साथ मनाया जाएगा जिसमें नगर तथा क्षेत्रीय लोगों को बढ़-चढ़कर सम्मिलित होने को आमंत्रित किया जाएगा। नियमित योग साधक भाई बहनों के लिए उचित गणवेश, ड्रेस की व्यवस्था भी की जा रही है । साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित करने की भी बात कही है। रविवार की योग कार्यशाला में नियमित योग साधकों में सम्मिलित योग आयोजन समिति के संरक्षक रामकुमार अवस्थी, संरक्षक एस एस शर्मा सेवानिवृत इंजीनियर, संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य , संरक्षक डॉक्टर रामचंद्र दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य, सहसंयोजक योग समिति दिबियापुर एवं जिला योगासन एक्सपोर्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर सहित धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य योग साधक, योग साधिकाओ के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। योग कार्यशाला के उपरांत सभी योग साधकों ने सामूहिक रूप से पंक्तियों में बैठकर मौसमी फल तरबूजों का भी सेवन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *