अड़तालिस घंटे से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल लोग हुये बेहाल* –
*ऑधी में पेड़ टूटकर लाईन पर गिरने से चार खम्भे सहित कई क्लेम्प टूटे थे*
*अजीतमल,औरैया।* दो दिन पहले आई ऑधी के चलते तुम्हरिया गॉव के पास एक पेड़ टूटकर लाईन पर गिरने से चार खम्भे टूट गये तथा कई खम्भो की क्लेम्प निकल जाने से अनन्तराम ग्रामीण क्षेत्र की बिजली दो दिन से गुल होने से लोग बुरी तरह बेहाल है।
गुरूवार हो आई भीषण ऑधी में क्षेत्र के ग्राम तुम्हरिया के पास एक आम का पेड़ टूटकर अनन्तराम ग्रामीण क्षेत्र को विद्युत् आपूर्ति के लिये गयी मेन लाइन पर रख गया जिससे लाइन के चार खम्भे टूट गये तथा आधा दर्जन खम्भो के क्लेम्प निकल गये जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से अनन्तराम क्षेत्र के बीस गॉवो में अधेरा पसर गया। लोग बिजली के बिना भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हो गये वही बिजली न आने के चलते पानी की सप्लाई भी नही हो सकी जिसके चलते लोग पानी के लिये भी भटकते रहे लोगो के इनवर्टर भी धोखा दे गये लोग अपना मोबाईल भी चार्ज नही कर सके। भीषण गर्मी में बिना बिजली के बुरी तरह बेहाल रहे तो वही सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ और बच्चो को झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के निवासी अतुल शुक्ला, देवन्द्र सिंह, कमला कान्त, सुधा देवी, प्रभू दयाल, आदि लोगेा ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियो से शीघ्र लाईन सही करवाकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराये जाने की गुहार लगायी है। इस सम्बन्ध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी अजीतमल राहुल कुमार नेे बताया कि ऑधी के चलते पेड़ गिरने से चार खम्भे टूट गये थे कुछ क्लेम्प भी उखड गये थे जिन पर कार्य हो रहा है शीघ्र ही खम्भे खड़े कर लाईन सही हो जायेगी लाईन सही होते ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी।