अखंडानंद की प्रथम पुण्यतिथि पर वितरित किए तुलसी के पौधे*
*अजीतमल,औरैया।* विद्यानगर बाबरपुर निवासी कुलदीप कलेशी ने अपने पिता स्वर्गीय श्री शिवशंकर तिवारी (अखंडानंद) की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लोगो को सरबत और लगभग पांच सैकड़ा से अधिक तुलसी के पौधे भेंट किए गये।
शनिवार को अखंडानंद की प्रथम पुण्यतिथि की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते अवनीश तिवारी उर्फ बंटू भैया ने के कहा कि अखंडानंद जी एक कुशल विचारक,लेखक,कोमल ह्रदय वाले,समाज सेवी,परोपकारी हरफनमौला एवं अद्भुत व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनके विचार समाज में हमेशा जीवंत रहेंगे। उनके बेटे कुलदीप कलेशी ने कहा कि पिता जी के सामाजिक चिंतन मनन मीमांसा से उपजे ज्ञान को ही अन्य अनमोल धरोहर मानकर तुलसी वितरण का कार्यक्रम रखा है चूंकि पिता जी के दिन की शुरुआत भी तुलसी दल से ही होती थी।चूंकि तुलसी सनातन परंपरा का सबसे पवित्र औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधा है ऐसे कार्य से पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि पिता जी के विचारों को जीवंत रखने के लिए अखंडानंद सेवा समिति बनाई गई जिसके द्वारा समय समय पर अनेक सामाजिक कार्य होते रहेंगे।। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश तिवारी,विनोद तिवारी, प्रमोद दीक्षित, मुकेश दीक्षित, गौरव पोरवाल, बबलू दुवेदी, संत प्रकाश शुक्ला, अमोल दुबे, अनिल मिश्रा, शिवाजी, बबलू, नरेंद्र दुबे, रवि सिंह, आचार्य हरिओम तिवारी, मोहित शुक्ला, मनीष तिवारी, सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।