November 19, 2024

गैस टेंकर से प्रेशर लीक होने से मची अफरा तफरी*

शुक्रवार सुबह गैल प्लांट से एल पी जी गैस लोड करके लाया टेंकर पार्किंग मे खड़ा था lगैस लीक की सूचना पर गैल प्लांट से ऑपरेशन ओर फायर एन्ड सेफ्टी की टीम पहुंची l

फायर की गाडी से पानी की बौछार गैस टेंकर पर डाली गई, प्रेशर सामान्य होने पर टेंकर को किया गया रवाना l

फफूँद l औरैया l

शुक्रवार को खानपुर स्थित गैल की टेंकर पार्किंग मे खडे एक एल पी जी गैस टेंकर मे धूप ओर अधिक गर्मी के कारण प्रेशर बढ़ जाने से टेंकर के ऊपर लगे बाल्व से तेज आवाज़ के साथ प्रेशर निकलने लगा जिससे वहा अफरा तफरी मच गई l सूचना पर पहुंची गैल की ऑपरेशन ओर फायर एन्ड सेफ्टी टीम ने टेंकर का प्रेशर सामान्य कर उसको गंतव्य के लिए रवाना किया l

शुक्रवार को रसूलाबाद निवासी टैंकर चालक गोविंद गैल प्लांट से एल पी जी गैस टैंकर में लोडकरके लखनऊ ले जाने के लिए लाया और खानपुर में बनी गैल की टैंकर पार्किंग में टैंकर खड़ा करके कहीं चला गया, दोपहर को खड़े टैंकर से तेज आवाज के साथ लीकेज होने लगा लीकेज की आवाज सुनकर पार्किंग में अफरा तफरी मच गई लोग समझे कि गैस लीक होने लगी है आनन फानन में गैल प्रशासन को सूचना दी गई, सूचना पर गैल की ऑपरेशन और फायर एंड सेफ्टी की टीम टैंकर पार्किंग में पहुंची घटना स्थल पर फायर की गाड़ी और एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया था गैल के ऑपरेशन विभाग के धर्मवीर, एम हुसैन ने बताया कि तेज धूप और गर्मी के कारण टैंकर का प्रेशर बड़ गया था जो टैंकर के ऊपर लगा सेफ्टी वाल्ब से निकलने लगा था सामान्य प्रेशर 160 होना चाहिए था जो बडकर 200 तक पहुंच गया था l

सुरक्षा कर्मियों ने गैस टैंकर के ऊपर चढ़कर वाल्ब को सही किया तथा बड़ा हुआ प्रेशर टैंकर से निकाला फायर की गाड़ी ने गैस टैंकर पर पानी की बौछार डालकर प्रेशर को सामान्य करने की कोशिश की l प्रेशर सामान्य होने पर अधिकारियों ने चालक को टैंकर ले जाने के लिए कहा, चालक टैंकर को लखनऊ लेकर चला गया l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *