वीरांगना अहिल्यावाई होकर की जयंती पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित*
*कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को नगर स्थित कमला लॉज में वीरांगना अहिल्यावाई होकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें पाल बघेल धनगर समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया व कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत माता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई ।इस अवसर पर कक्षा 10 के मेधावी छात्र प्रशांत बाबू शुभी, अभिषेक सिंह, दीपांशु पाल, सौम्या पाल, रिनी पाल, सीता पाल, कक्षा 12 के शुभी पाल, कीर्तिपाल, दीक्षा पाल, संध्या पाल, साक्षी व उत्तम पाल एवं स्नातक स्तर के मेधावी छात्रों में सूरज प्रताप, अंकित पाल, राखी, आकांक्षा पाल, अमित पाल, शामिल है। जिन्हें मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वहीं समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कला जूनियर वर्ग में शांती पाल, शिवा पाल, हर्ष पाल, सीनियर वर्ग में लक्ष्य धनगर, अरनव सिंह, हर्षित, सुलेख में आर्यन पाल, अलीशा, तान्या पाल, अंग्रेजी सुलेख में अलीशा, आयशी पाल, आर्यन पाल को सम्मानित किया गया, वही श्रुतिलेख में कक्षा 6 ,7, 8 के मेधावी छात्रों में सूर्यांश, आस्था धनगर, श्रुति पाल, अंग्रेजी सुलेख में सूर्यांश, आस्था धनगर, रोहन, निबंध पर्यावरण में दिव्या पाल, सलिल पाल, मृत्युंजय, निबंध जनसंख्या में शुभी आयुष व देवांश पाल को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि वेद प्रकाश पाल, मुख्य कार्यकारी, अधिकारी ग्राम पंचायत विभाग बारेलाल पाल, भूपाल सिंह पाल, संरक्षक, सुदामा पाल, साहित्यकार नन्नू पाल, सभा अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला व देश के लिए उनके त्याग और बलदान को याद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अहिल्याबाई होल्कर समिति के जिला महामंत्री डॉ कप्तान सिंह पाल ने किया। इस अवसर पर मजिस्टर सिंह पाल अजय पाल, कोषाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह पाल, वीरेंद्र सिंह पाल, अंकित पाल, सीमा पाल, अरनव पाल, अखिलेश पाल, संजीव पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर दूर से आए हुए कवियों ने समां बांधा कवियों में मुख्य रूप से फिरोजाबाद से सरोज सौदमनी, राम नरेश पाल, लखनऊ से जितेंद्र पाल, राय रायबरेली अमर पाल अमर, अजेंद्र सिंह ने अपनी कविताओं से लोगों की वाह-वाही व तालियां बटोरीं कार्यक्रम शाम तक जारी रहा।