पुत्र की मौत के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाया आरोप*
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के मुहल्ला अशोक नगर निवासी एक युवक ने कस्बे के ही एक मेडिकल स्टोर संचालक और उस पर बैठने वाले एक अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
मोहल्ला अशोक नगर निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र अंश की तबियत बीते 25 मई को खराब हुई थी। कस्बे के ही एक पैथोलॉजी पर जांच के बाद वह रिपोर्ट लेकर बाबरपुर कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गया। जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने इलाज कर उसे ठीक करने की बात कही। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने स्टोर पर बैठने वाले कर्मचारी को दवा व इंजेक्शन देकर उसके घर भेजा। उसकी दवा इंजेक्शन से हालत बिगड़ी। तो आरोपितों ने उसके घर आकर दी गई दवा में बची हुई वापिस ले ली, और जातिसूचक गालियां दी। वह पुत्र को लेकर सैंफई गया जहां इलाज के दौरान पुत्र अंश की मौत हो गई। आरोप है मेडिकल स्टोर संचालक और उसके एक अन्य कर्मचारी द्वारा गलत दवा देने के कारण उसके पुत्र की मौत हुई है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर आती है तो जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।