चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 का तीसरा राउंड*
*पंचनद,औरैया।* पंचनद चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के तीसरे राउंड में चौरेला ग्राउंड पर बहाराय का पुरा और भिटौरा टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जालौन, इटावा और भिंड सीमा के बीहड़ों में जहां आसमान से आग बरस रही है वहीं चौरेला ग्राउंड पर चौके छक्कों रनों की बरसात का लुत्फ़ क्रिकेटप्रेमी ले रहे हैं।
चंबल संग्रहालय की पहल से स्वतंत्रता संग्राम के रणबाकुरों की स्मृति में हो रही चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के तेरहवें दिन भिटौरा टीम ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बहाराय का पुरा टीम निर्धारित 12 ओवर में से 11.2 ओवर में आल आउट हो गयी. बहाराय का पुरा टीम के कप्तान राघवेन्द्र ने 1 छक्का और 2 चौका लगाकर 21 रन बनाए. भिटौरा टीम के खिलाड़ी रिशु, रोहित और सत्यम ने दो-दो विकेट झटके, जवाब में उतरी भिटौरा टीम 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 79 रन बनाकर जीत हासिल की। भिटौरा खिलाड़ी प्रकाश ने सर्वाधिक 5 छक्का लगाकर 30 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। प्रकाश को ट्राफी चंबल क्रिकेट लीग संस्थापक डॉ शाह आलम राना ने प्रदान की।