November 19, 2024

गैस रिसाव होने से रेस्टोरेंट में लगी आग मची अफरातफरी*

*दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू, रेस्टोरेंट संचालक का झुलसा हाथ*

.*औरैया।* सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव दौलतपुर निवासी शिव मोहन तिवारी ने जेसीज चौराहा के निकट सदर कोतवाली से कुछ दूरी पर जगह खरीदी थी। जिसमें निचले हिस्से में पंड़ित डोसा कार्नर और ऊपर हिस्से में बने कमरों में परिवार समेत रहते है। शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे रेस्टोरेंट के किचन में खाना बन रहा था। अंदर रेस्टोरेंट में कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। तभी गैस रिसाव होने पर अचानक आग लग गई। .स्थानीय लोगों की मानें तो जब आग लगी उस समय किचन में कोई भी कर्मचारी नहीं था। आग की लपटों को देख आस-पास के दुकानदारों में खलबली मच गई। सूचना कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को देकर सभी दुकानदार आग बुझाने में जुट गए। तभी पास ही मौजूद रेस्टोरेंट संचालक भी पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। इधर रेस्टोरेंट के ऊपर बने मकान में मौजूद लोगों ने छत के रास्ते पड़ोसी के घर पहुंचकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तो वहीं रेस्टोरेंट के अंदर आग की लपटों से घिरी लड़की के चीखने पर दमकलकर्मियों ने उसे बचाया। आग से रेस्टोरेंट का फर्नीचर आदि सभी सामान जलकर राख हो गया। इधर आग बुझाने के दौरान रेंस्टोरेंट संचालक का हाथ भी झुलस गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *