भागवत कथा में भक्तों को शर्बत व फल वितरित किए*.
*टाइगर ग्रुप ने 150 लीटर शरबत और 21 दर्जन केला वितरित किए*.
*टायगर ग्रुप के नौजवान कनारपुर मे चल रही भागवत कथा में श्रोताओं को केला एवं शरबतवितरित करते हुए*.
*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर नगर के सटे गांव कनारपुर में हो रही भागवत कथा मे सामाजिक संगठन एवं टायगर ग्रुपके राष्ट्रीय अध्यक्ष तानाजी भाऊजी के आवाहन पर भागवत कथा मे टाइगर ग्रुप के नौजवानों ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप एवं पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस तपती धूप में न केवल मनुष्य एवं दुनिया में छोटी-छोटी पशु पक्षियों एवं सभी प्रकार के कीड़े-मकोड़ों का जीवन बेहाल हो चुका है और इसी को ध्यान में रखते हुए टाइगर ग्रुप के सभी नौजवानों ने कथा सुन रहे श्रोताओं को 150 लीटर सरवत 21 दर्जन केला एक बोरी लाई और वहां 1100 मुद्राएं भी भंडारे के लिए भेंट की और इसी के साथ कथा सुन रहे भक्तों ने ठंडा-ठंडा शरबत एवं केले खाये एवं पिया तो उन्होंने इस तपती धूप से राहत महसूस की, वहीं दूसरी ओर अनिल कुमार शास्त्री ने माली की कथा को लेकर समाज के लोगों को संदेश दिया कि हमें अपने यहां पेड़ पौधों को लगाना चाहिए जिससे कि इस भीषण गर्मी से ऑक्सीजन एवं ठंडी हवाओं का महसूस किया जा सके, टाइगर ग्रुप में जिले के शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव, राजकुमार यादव,देवेंद्र यादव, सचिन राजपूत, गौरव राजपूत, विनय राजपूत, लखनपुर प्रधान निधि प्रवीण राजपूत पवन, राजपूत, प्रियम राजपूत आदि मौजूद रहे।