November 19, 2024

ननिहाल आये किशोर की नहर में डूबने से हुई मौत*

*दो युवकों को लोगों ने नहर ने कूद कर बचाया, किशोर का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर से सटे गांव उमरी में ननिहाल मामा के यहां आए किशोर रौनक पुत्र सुनील (16) निवासी दिल्ली अपने बड़े भाई अंशुल (18) और मामा का लड़का कमल (20) पुत्र कमलेश निवासी उमरी के साथ गुरुवार की सुबह नहर में नहाने के लिए गये थे। नहर में पानी अत्यधिक होने के कारण तीनों युवक पानी में डूबने लगे वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो युवक अंशुल और कमल को बचा लिया लेकिन रौनक पानी में डूब गया किसी तरह उसे निकाल कर दिबियापुर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम सा छा गया। सूचना पर पहुंची दिबियापुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव का पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया। क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर बताया कि रौनक पुत्र सुनील जोकि दिल्ली का मूल निवासी है अपनी ननिहाल मामा के यहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरी में आया था। अपने बड़े भाई अंशुल एवं मामा के लड़के कमल के साथ कैंजरी बम्बा के समीप नहर में नहाने गया था। नहर में अचानक अधिक गहराई में चले गये, जहां वह डूबने लगे, वहां पर मौजूद लोगों ने अंशुल और कमल को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन रौनक नहर में डूब गया। किसी तरह निकालकर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र दिबियापुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकार सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोर रौनक ग्राम उमरी में अपने मां की यहां आया हुआ था, जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *