November 19, 2024

बिना काम मनरेगा मजदूर के खाते में रुपए भेज रोजगार सेवक ने निकलवाए*

*दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

*रोजगार सेवक वायरल ऑडियो में बोला कमीशन देना पड़ता है*

*औरैया।* अजीतमल विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बल्लापुर में विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा हो रहा है। फर्जीवाड़ा पंचायत सहायक और रोजगार सेवक कर रहे है। बिना काम कराए पहले तो मनरेगा मजदूरों के खाते में रुपए डाला जा रहा है। फिर उस रुपए को रोजगार सेवक मनरेगा कार्ड सही करवाने की कहकर मजदूर का रुपए निकाल लेता है। यह सब जनसेवा केंद्र संचालक की मिली भगत से हो रहा है। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। हालाकि संस्थान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर मनरेगा मजदूर ने मामले की लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से है। .क्षेत्र के गांव बल्लापुर के रहने वाले बृजराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार है और सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना में काम करता है। एक मई को रोजगार सेवक जितेंद्र नायक मुझे घर से ले जाकर गुरुदत्त बाजपेई के जनसेवा केंद्र पर ले गया और कहा कि तुम्हारे जॉब कार्ड में गड़बड़ी हो गई है। जिसका सत्यापन कराना है। और मुझे अंगूठा लगवा लिया गया। मेरी मां बीमार थी तो मैं उनको इटावा लेकर जा रहा था। रोजगार सेवक जितेंद्र ने मुझे पांच सौ रुपए दिए और कहा अपनी मां का उपचार करा लो। बाद में रुपए दे देना। जब मुझे जानकारी हुई कि मनरेगा द्वारा मेरे खाते में 3555 रुपए भेजे गये थे। जिसमें 3500 रुपए जितेंद्र द्वारा निकाल लिए गये। जब मैंने जितेंद्र कुमार से इसके बारे में फोन से पूछा तो उन्होंने कहा कि कमीशन के रुपए लिए है। और सभी से लिए जाते है। रोजगार सेवक और मनरेगा मजदूर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और ऑडियो में रोजगार सेवक रुपए निकालने का बात स्वीकारते हुए कमीशन देने की बात कह रहा है। रोजगार सेवक कह रहा है कि बिना काम कराए 3500 रुपए डाले गए थे। जिसमें हमको कमीशन देना पड़ता है। वही मनरेगा मजदूर बृजराज सिंह ने घटना की लिखित तहरीर मुख्य विकास अधिकारी को दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *