दो दिवसीय संत मुक्तमणि की यादगार में हुआ कबीर बीजक पाठ*
*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर स्थित बाल आश्रम खानपुर फफूंद में मुक्तामणि साहब की यादगार में कबीर बीजक पाठ का आयोजन किया गाया। दो दिवसीय संत्सग कार्यक्रम में बाहर से आये संतो ने संत कबीर के बारे में प्रकाश ड़ाला। कबीर बीजक का पाठ इटावा, औरैया, जालौन, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, अलीगढ़, झांसी से आये तमाम संत महात्माओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ मुक्तामणि साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। प्रसाद का वितरण शुरू हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया और दान दक्षिणा समर्पण की संत मुक्तामणि साहव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। .इस अवसर पर कोरी कोली जागृत महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेचेलाल कोरी, पातीराम कोरी, वरिष्ठ समाजसेवी दिबियापुर, विनोद कुमार दोहरे फफूंद व आश्रम के महंत चरणदास, गीता कुशवाहा, रामवती राजपूत, डॉक्टर शिवाजी, श्रीप्रकाश डेविड, अजय कुमार राठौर, सावन कुमार, संगीता देवी, रानी देवी, पुष्पा देवी एवं क्षेत्रीय कन्नौ पाता, खानपुर मुंशीपुर जसा का पुरवा, महाराजपुर गांव से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और होने वाले सत्संग में अपना योगदान दिया। अपनी बात रखते हुए कस्बा फफूंद से आए बेचेलाल कोरी ने कहा कि पूजा पाठ करने वालों के लिए मेरा संदेश है कि मन की तरंगे मार लो बस हो गया भजन, आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन, पाखंड को दूर करने के लिए उन्होंने कहा भगवान भरोसे बैठे खाई मिले ना खाली बिन बीज बोए कटे मिले न वाली। इसी क्रम में चरण दास साहब ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद देव बताए। विनोद कुमार दोहरी ने बात कही सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाकर हृदय सांच है ताकि हृदय आप। आदित्य गौतम बोध ने बताया की साहब तेरी सहबी घट-घट रही समय जो मेंहदी के पात में लाली लकी न जाए श्री प्रकाश डेविड ने बताया कि मनुष्य को सत्य की मार्ग पर चलना चाहिए और पाखंड से दूर रहना चाहिए। रामवती राजपूत जसा के पुरवा ने बताया मीठा सबसे बोलिए सुख उपजे चाहूं ओर। वशीकरण यह मंत्र है, तजदे वचन कठोर ।काया खोजी का भजन गाया उजियारी है हम दोनों कुल उजियारी है हम दोनों, कुल।इसी क्रम में तमाम संत महात्माओं ने अपने अंदाज में कबीर केभजन अपने-अपने भजन काया खोजी में प्रस्तुत किया और रात भर आनंद लिया।