बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान
*नही मिल रही सेडयूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति*
*ग्रामीणों ने बताया अब हो गई गेहूं की कटाई बदलना चाहिए सेडयूल जिससे मिले राहत*
*कंचौसी,औरैया।* विद्युत विभाग की ओर से शेड्यूल के अतिरिक्त ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में अतिरिक्त विद्युत कटौती कई घंटे तक की जा रही हैजिसकी कोई भी सूचना विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व में नहीं दी जाती है। उमस भरी गर्मी में कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार नगर में 21 घंटे तथा ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश हैं, कितु इस उमस भरी गर्मी में जब आसमान से सूर्य आग उगलता हुआ नजर आ रहा होता है। . इस भीषण गर्मी में लोग पसीना- पसीना होने के साथ ही व्याकुल होकर पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आ रहे हैं, जबकि विभाग की ओर से की जाने वाली विद्युत कटौती प्रात: काल और सायंकाल दोनों समय में मिलाकर नगर क्षेत्र में मात्र 4 घंटे होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती 6 घंटे होनी चाहिए कितु विद्युत विभाग की घोषणा के बाद भी आपूर्ति में सुबह व शाम शेड्यूल से कहीं अधिक कटौती प्रतिदिन की जा रही है, इसके अलावा तेज गर्मी होने के कारण नगर क्षेत्र व देहात क्षेत्र में दिन में वह शाम को जैसे ही लोग बिजली का उपयोग घरों में अधिक करते हैं। वैसे ही बिजली घरों से विद्युत सप्लाई नगर व देहात क्षेत्रों में बंद हो जाती है जो आधा घंटे बाद खोली जाती है। विभाग की इस आंख मिचौली आपूर्ति से क्षेत्रीय लोग अत्याधिक परेशान रहते हैं। इसके अलावा नगर व ग्रामीण अंचलों में बिछाई गई विद्युत लाइनों में फाल्ट आ जाता है। असेनी पॉवर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर और बिहारीपुर उपकेन्द्र पर बिजली कटौती जमकर हो रही है। दिन में बिजली की कटौती घंटो की जाती है, रात्रि में तो और भी बुरा हाल है। उपभोक्ता दीपू कुमार, अरविन्द कुमार, गौरव सिंह आदि का कहना है कि विभाग के अधिकारी बिजली का बिल समय से जमा करवा लेते हैं, लेकिन बिजली नही देते हैं। इस संबंध में एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया ओवरलोड की समस्या होने की वजह से बिजली कटौती चल रही है, जल्द ही बिजली सुचारु रूप से चालू हो जायेगी। उन्होंने बताया जल्द ही शेड्यूल चेंज किया जाएगा।