November 19, 2024

भक्तों का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति का विनाश निश्चित-यशी किशोरी*

*भागवत पंडाल में सुनाई गई ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र की कथा*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा नई बस्ती नंदनी गेस्ट हाउस के पास में आयोजित हो रही नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में श्री धाम वृंदावन से पधारी सरस कथा वाचक यशी किशोरी ने कहा कि भक्तों का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति का विनाश निश्चित है। कथा वाचक आचार्या ने ध्रुव व प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि भक्त भगवान के बीच का रिश्ता पावन प्रेम है। भगवान भक्त के वंश में होते हैं। भक्तों का अपमान करने या भक्ति का मजाक उड़ाने वाले का सर्वनाश निश्चित है। इसलिए भक्तों को कभी भी अपमानित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम की सही परिभाषा को जानने के लिए उम्र के एक पड़ाव पर आना पड़ता है और वो पड़ाव बुढ़ापा है। बुढ़ापे में दिया गया साथ ही सच्चा और पावन प्रेम है। आज इंसान क्षणिक सुख के लिए एक-दूसरे से नफरत करते है, जबकि प्रेम ही जीवन है। इस दौरान परीक्षित किरन पाल पत्नी वीर सिंह पाल, राजवीर पाल सभासद, दिलीप पाल, मान सिंह पाल, राहुल यादव, सोनू पाल, राजेंद्र यादव, शेरू दीक्षित, ऋषि कुशवाह, जयपाल सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *