November 19, 2024

जानलेवा साबित हो सकता है हीट स्ट्रोक-डा०ओमवीर सिंह*

*इन दिनो भीषण गर्मी पड पड़ रही है ऐसे में लू (हीट स्ट्रोक) जानलेवा साबित हो सकता है*

*औरैया।* शहर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा० ओमवीर सिंह का कहना है कि इससे बचाव के अन्य उपाय आजमाने के साथ पानी अधिक से अधिक पीते रहे, उन्होने बताया हम सभी धूप में घूमते है फिर भी कुछ लोगो की मृत्यु धूप में हो जाने के कारण हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37 ए डिग्री सेक्सिस रहता है। इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है। पसीने के रूप में पानी बाहर निकलकर शरीर का टेंपरेचर उन्हें सेल्सियस मेंटेन रखता है। जब बाहर का टेम्प्रेचर 45 ए डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कुलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है। शरीर का तापमान जब 42 ए सेल्सियस तक पहुँच जाता है। तब रक्त गरम होने लगता है, लेकिन शरीर का पानी कम हो जाने हो जाने पर रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लड‌प्रेशर लो हो जाता है। महत्वपूर्ण अंग (विशेषत: ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है।
*बचाव*- गर्मी के दिनों में लगातार थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहना चाहिए।
दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर में, कमरे या आफिस के अंदर रहने का प्रयास करना चाहिए। स्वयं को और अपने जानने वालो को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें, तथा किसी भी अवस्था में कम से कम तीन लीटर पानी जरूर पिये। जहाँ तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर रखे। इन दिनो ठंडे पानी से नहाएं, माँस का प्रयोग छोड़ दें या कम से कम कर और फल व सब्जियों को भोजन में ज्यादा स्थान दें। डॉक्टर ओमवीर ने आगे कहा कि शयन कक्ष और अन्य कमरों में दो आधे पानी से भरे ऊपर से खुले पानी को रखकर कमरे की नमी बरकरार रखी जा सकती है। इस दौरान अपने ओठो और आखों को नम रखने का प्रयत्न करें। कुछ होम्योपैथिक दवाई हीट स्टोक के पहले की दे सकते हैं, जैसे इलोनाइन, बेलाडीना -200, एकोनाइट -200, नट्यू मैर-20 को शक्ति देने से बहुत अच्छे परिणाम आते है। इसको लेने के लिये कुशल होम्योपैथ चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *