मिश्रा गुट द्वारा प्रदेश स्तर पर मनाया गया व्यापारी शहीद दिवस*
*मिश्रा मार्केट औरैया में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, व्यापारियों का किया गया सम्मान*
. *औरैया।* शहीद हुए 14 व्यापारियों की स्मृति में जो व्यापार जगत के हितों के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की लाठियां व गोलियों की परवाह नहीं करते हुए कर्तव्य वेदी पर शहीद हो गये, ऐसे बहादुर व्यापारी साथियों के चरणों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के करोड़ो व्यापारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। इसी कड़ी में आज रविवार को उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई के नेतृत्व में मिश्रा मार्केट में एक प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ 13 व्यापारियों को फूल माला पहनाते हुए एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सभी जिला व नगर इकाइयों के तत्वाधान में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। . इसी क्रम में औरैया जनपद में जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू) के मार्गदर्शन में शहीद दिवस का आयोजन मिश्रा मार्केट में किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू) ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न जनपदों में भिन्न-भिन्न तारीखों पर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते हुए आंदोलन में जो व्यापारी शहीद हुए हैं, उन शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन हर वर्ष 26 मई को किया जाता है। जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, अजय अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, नगर महामंत्री रीतेश गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अनुपम गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष आरती नंदन तिवारी, जिला महामंत्री सिंह मयंक शुक्ला, आईटी सेल जिला अध्यक्ष मंजुल पांडे, मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, समरान, नसीब, रमाकांत मिश्रा सहित तमाम व्यापारियों ने स्व. पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत औरैया जनपद में व्यापारी हितों के लिए सदैव संघर्ष शील रहने वाले व्यापारियों को स्मृति चिन्ह र्देकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से सम्मानित किये गये व्यापारी रवि शंकर शुक्ला, मलखान वर्मा, अमर बिश्नोई, खुर्रम ताज, वीरेंद्र पाठक, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल आदि को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में माधव तिवारी, मनीष अग्रवाल, जितेंद्र भदौरिया व हरी मिश्रा सहित तमाम व्यापारी मजूद रहे।