उफ ये गर्मी…,सूर्य देव ने बढ़ाया तापमान,पारा 44 डिग्री के पार*
बेला /औरैयाक
स्बे में गर्मी का तापमान 44 डिग्री तक पहुँचा।सड़को पर सन्नाटा दिखाई दिया,यहाँ तक की डॉक्टरों के पास मरीजो की लंबी लाइन थीं।खांसी जुकाम जैसी बीमारियों को लेकर मरीज परेशान दिखे।
प्रचंड गर्मी के कारण लोंगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।केवल वही लोग घर से निकल रहे है,जिन्हें बहुत ही आवश्यक काम है,सड़क बाजार पूरी तरह से सन्नाटे में है,मानो जैसे कर्फ्यू लग गया हो। आम जनमानस गर्मी की वजह से बेहाल है। गर्मी का कहर इतना ज्यादा बढ़ गया है की न तो दिन में चैन और रात में आराम मिलता है। बाहर की लपटों और लू से बचने के लिए लोग बिजली का सहारा देखते हैं।
गर्मी, लू लपट से गांव शहर हर जगह व्यापारी, किसान और दुकानदार से लेकर फेरीवालों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।तेज धूप की वजह से सड़क पर चल रहे बच्चे ने धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लिया,वही महिलाओं और पुरषो ने दुपट्टा व गमछे का सहारा लिया।
खैर यह तो प्रकृति का कहर है देखना है कब तक सूर्य देवता का कहर यूंही बना रहेगा।