सरकारी जमीन नापने पहुंचे कानूनगो पर गलत पैमाईश का आरोप,*
*सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की प्रधान ने डीएम से की शिकायत,*
फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के गांव भैंसोल में परिषदीय विद्यालय और ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर कुछ दबंग अवैध कब्जा किए हैं।प्रधान की शिकायत पर नाप करने पहुंचे कानूनगो ने अपनी मनमानी करते हुए गलत नाप की प्रधान ने कानूनगो पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डी एम को संबोधित शिकायती पत्र डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी को दिया और उनसे सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।
अछल्दा ब्लाक की ग्राम पंचायत भैंसोंल की ग्राम प्रधान साधना सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित एक शिकायती पत्र डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी को देते हुए बताया की ग्राम पंचायत में परिषदीय विद्यालय की जमीन पर गांव के दबंग नरेंद्र कुमार और विजय सिंह भैंस और बकरी बांधकर अवैध कब्जा किए हैं,चार दिन पूर्व पक्का निर्माण करने की नियत से वहां ईंट भी मंगवाकर रख ली।जबकि उस जमीन पर एकल कक्ष का निर्माण कराया जाना है इसी जमीन के ठीक सामने पड़ी ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 465 पर एक अन्य दबंग राजकुमार जो की 302 का आरोपी भी है और जमानत पर है ने जमीन पर अवैध कब्जा करके रात में नीव खोद ली है इस भूमि पर ग्राम पंचायत का अन्नपूर्णा भवन बनना स्वीकृत है जब उन्होंने अवैध कब्जे को हटाने को कहा तो उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई।भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार बिधूना को भी शिकायती पत्र दिया था जिस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार क्षेत्र के कानूनगो राम नरेश गुप्ता और लेखपाल को लेकर वहां पहुंचे और जमीन की नापजोख कराई प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया की कानूनगो ने अवैध कब्जा किए दबंगों से सांठ गांठ करके सही पैमाईश नही की जिससे अवैध कब्जा किए दबंगों के हौंसले बुलंद है जिससे ग्राम पंचायत का कार्य बाधित हैं प्रधान ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।