November 20, 2024

युवक के साथ गाली-गलौज करने पर रिपोर्ट दर्ज*

*औरैया।* करन श्रीवास्तव पुत्र दीपू श्रीवास्तव निवासी किशोरगंज बिधूना द्वारा सोशल मीडिया पर बिगड़े पड़े वाटर कूलर ठीक करने को लेकर एक खबर 21 मई 2024 को पोस्ट की गई थी। इसी बात को लेकर आशीष कुमार उर्फ सत्यम त्रिवेदी पुत्र नागेंद्र त्रिवेदी निवासी जवाहर नगर बिधूना जोकि नगर पंचायत बिधूना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा के राइट हैंड, आशीष कुमार उर्फ सत्यम त्रिवेदी सुखचेनपुर हाल निवास किशोरगंज बिधूना द्वारा खुले आम गाली-गलौज करते हुए किस तरह से आम जनता की समस्या को लेकर दबाने के लिए गुंडई और धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। उपरोक्त मामले के संबंध में बिगड़े पड़े वाटर कूलर ठीक करने की खबर पोस्ट करना बताया जा रहा है। सवाल खड़ा यह होता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा क्या अब खुलेआम अपने लोगों से आम जनता को धमकाने का काम करवाएंगे। आखिर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस तरह से गुंडागर्दी होगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने गुंडों को पाल लिया है। ऐसा ज्ञात हो रहा है कि जनसमस्या अगर नगर में है तो बनी रहे कोई कुछ भी नहीं कहे और न ही पूछे। यदि कोई समस्या के विषय में कहता है तो उसे गाली-गलौज के साथ धमकाया जाता है। आगे कहा कि समस्या है तो उसको सत्यम त्रिवेदी जैसे लोग खुले आम उठवा भी सकते हैं, और उसे खत्म करने का काम भी कर सकते हैं। पीड़ित करन श्रीवास्तव की तहरीर पर आरोपित आशीष कुमार उर्फ सत्यम त्रिवेदी के अलावा अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बिधूना कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी बिधूना ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसके तहत संबंधितों के खिलाफ कोतवाली बिधूना में रिपोर्ट दर्ज की गई है, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *