November 20, 2024

ओमेंद्र सिंह भदौरिया बने सीबीआई प्रबंधक*

*मनीष कटियार का हुआ लखनऊ ट्रान्सफर ,बाबू संदीप भी बदले*

*कंचौसी,औरैया।* वर्षो से विवादो में घिरे रहे कंचौसी सेन्टल बैक प्रबंधक मनीष कटियार का लखनऊ तबादला हो जाने के बाद नये प्रबंधक ओमेन्दृ सिह भदौरिया ने कंचौसी शाखा में आकर पदभार ग्रहण कर लिया है ।ये भरथना जिला इटावा से ट्रान्सफर होकर आये है लेकिन उनके आने पर बैंक में स्टाफ की भारी कभी है सात कर्मचारियो की जगह केवल तीन लोग ही काम कर रहे है। बाबू संदीप का तबादला जिले की अटस शाखा में हो गया है। उनकी जगह स्टाफ न आने से नये प्रबंधक काम कर रहे है। नये प्रबंधक ओमेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वह एटीएम पिंटर जमा निकासी के साथ साथ खातेदारो को बेहतर सुबिधा मिले इसका पूरा प्रयास करेंगे। मालूम हो कि पूर्व प्रबंधक की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट होकर हजारो पुराने महत्वपूर्ण खातेदारो ने अपने खाते बंद कर दूसरी जगह लेन देन शुरू कर दिया है।
*इनसेट- *सर्वर न आने से सेंटल बैक का एटीएम खराब*
*कंचौसी,औरैया।* सेंटल बैक परिसर में लगे एटीएम बूथ मशीन खराब होने से कार्ड धारक नकदी निकासी नही कर पा रहे है। बूथ की यह समस्या आम हो गई है जहा अक्सर लोगो को बिना नकदी प्राप्त किये वापस लौटना पढता है। जिसमे सुधार किये जाने की मांग लम्बे समय से बराबर की जा रही है प्रबंधक ओ एस भदौरिया ने शीध्र एटीएम ठीक कराने को कहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *