बुद्ध पूर्णिमा धूम धाम से मनाई गई*
नगर के मुहल्ला कटरा मनेपुर में कमला देवी पूर्व सभासद के आवास पर गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा०आदित्य गौतम सहित सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा बुद्ध के चरणों में पुष्पांजलि की कार्यक्रम संचालन जाग्रत महासभा के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर कोरी पूर्व प्रधान ने किया।
कार्यक्रम में आये मुख्यथिति ने तथागत बुद्ध के पंचशील पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया से सभी को दूर करते हुए गौतम बुद्ध के संदेश को स्वीकार करना चाहिए और पंचशील अनुसार कर समाज मुझे जनजागृति लाना चाहिए समाज फैली कुर्तियो को दूर कर समाज बुझे बुद्ध के धम्म का अनुशरण करना चाहिए,कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कोरी कोली जाग्रत महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचेलाल कोरी ने कहा कि आज जिस महापुरुष को हम याद कर रहे हैं।उसका जन्मदीन आज है,ज्ञान प्राप्ति दिवस आज है परिनिर्वाण दिवस है, उसको हम याद कर रहे हैं हम नई पीढ़ी को संदेश देना चाह रहे हैं कि महात्मा बुद्ध ने सारनाथ में जाकर प्रथम उपदेश में कहा था की बुद्ध एक विज्ञान है। और बुद्ध एक शांति है,और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।बुद्ध के लिए मार्ग पर ही चलना चाहिए बुद्ध ही सत्य है धम्म का मार्ग जो बुद्ध के द्वारा दिया गया है वही मार्ग आपकी जीवन को बदल सकती है।इस मौके पर चरणदास, ओमजी, गोरे लाल बाथम, ड्रॉ० शिवा,अजय कुमार राठौड़,रामवती,गीता कुशवाहा,विपिन कुमार राठौड़,अवनीश सिंह वाल्मिकी आदि लोग मौजूद रहे।