November 20, 2024

मालगाड़ी के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या नहीं हो सकी शिनाख्त*

*पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मुर्चरी में रखवाया*


*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के घसा पुरवा गांव और सुखमपुर गेट नंबर 6 के पास एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।सूचना पर पहुंची दिबियापुर और कंचौसी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। . घटना गुरुवार सुबह साढे नौ बजे की है। बताया जाता हैं कि लगभग 25 वर्षीय युवक कि साइकिल से सुखमपुर गांव जाने वाले कच्चे रास्ते से होकर आया और साइकिल रेलवे लाइन के किनारे खड़ी कर डीएफसी लाइन को पार करके पुरानी रेलवे लाइन के अप ट्रेक पर जाकर खड़ा हो गया और इटावा की जाने वाली मालगाड़ी के आगे लेट गया। जिससे उसके धड़ के दो टुकड़े हो गये। युवक कत्थई लोवर और बनियान पहने था। घटना की सूचना पर लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन फफूँद और कंचौसी को दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षाबल फफूद से हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और ट्रेकमैन सुनील कुमार ने शव को रेलवे ट्रेक से हटाकर अलग किया तब तक कंचौसी चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह और दिबियापुर एसओ मुकेश बाबू चौहान ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर शव की जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त के लिए युवक के कपड़ो की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई कागजात नही मिला। पहचान कराने के लिए आसपास गांवो के ग्राम प्रधान और लोगों को जानकारी दी गई। जिससे लोगों की काफी भीड़ लगी रही। फिर भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध कंचौसी चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है शव का पंचनामा भरकर मोचरी में रखा गया है।घटना की सूचना लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन फफूँद और कंचौसी को दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षाबल फफूद से हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और ट्रेकमैन सुनील कुमार ने शव को रेलवे ट्रेक से हटाकर अलग किया तब तक कंचौसी चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह और दिबियापुर एसओ मुकेश बाबू चौहान ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर शव की जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त के लिए युवक के कपड़ो की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई कागजात नही मिला। पहचान कराने के लिए आसपास गांवो के ग्राम प्रधान और लोगों को जानकारी दी गई। जिससे लोगों की काफी भीड़ लगी रही। फिर भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध कंचौसी चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है शव का पंचनामा भरकर मोचरी में रखा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *