November 20, 2024

ईवीएम की रखवाली कर रहे सपा के नेतागण*

*सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे समेत पूर्व पालिका प्रतिनिधि लालजी शुक्ला रहे मौजूद*

*औरैया।* जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था, लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के नेता लोग इन ईवीएम की रखवाली में दिन रात लगे हुए हैं। इटावा लोकसभा क्षेत्र के औरैया जनपद में सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई को संपन्न हो चुका है, लेकिन अब इंडी अलायंस के नेता और कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी में दिन रात लग गये हैं। इंडी अलायंस लोग दिन-रात शिफ्ट में ड्यूटी कर ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं।
. औरैया जनपद की सभी ईवीएम मशीन मंडी समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हैं लेकिन इसके बावजूद सपा सहित इंडी अलायंस के कार्यकर्ता डेरा डालकर निगरानी में दिन रात लगे हुए हैं। बता दें कि औरैया जनपद की तीन विधानसभा में दो विधानसभा औरैया और दिबियापुर इटावा लोकसभा का हिस्सा है तो वहीं बिधूना विधानसभा कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है, जहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी हैं। जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था, लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के नेता इन ईवीएम की रखवाली में दिन रात लगे हुए हैं।्सपा नेताओं का कहना है जनता को सरकार पर से भरोसा हट गया है। जनता कह रही हमने इतना वोट दे दिया अब आप लोग जाकर ईवीएम की रखवाली करो। पब्लिक को भी भरोसा नहीं है। वह हम लोगों को चैन नहीं लेने दे रही है। . हम सभी लोग शिफ्ट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे है। युवा सपा नेता अनुज यादव का कहना है कि पिछले चुनाव में इस तरह के वीडियो सामने आए थे कि कहीं ईवीएम लोडर में, तो कहीं ऑटो में दबी मिली इसलिए पार्टी के निर्देश थे कि ईवीएम की रखवाली के लिए पार्टी के कुछ लोग मुस्तैद रहे, उसी क्रम में हम लोग ईवीएम की रखवाली के लिए दिन-रात स्ट्रॉन्ग रूप्म के बाहर मुस्तैद हैं। वहीं सपा नेता लालजी शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर सपा के पक्ष में एक तरफा वोटिंग की लेकिन उनको अंदेशा है कहीं उनके वोटों के साथ छेड़छाड़ ना की जाए, इसलिए पार्टी से निर्देश मिले हैं कि कार्यक्रताओं की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाकर ईवीएम की रखवाली की जाए। इस मौके पर सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे, बिधूना सपा नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, पूर्व नगर पालिका प्रतिनिधि लालजी शुक्ला, अनुज यादव सहित ओके चौधरी, नंदू यादव अशोक, हिमांशु पाल, पप्पू, निशांत गौतम आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *