November 20, 2024

*पहली पत्नी के होते हुए भी किया अवैध रूप से दूसरा

*पीड़िता ने कई बार थाने में दिया शिकायत पत्र* .*जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति,नहीं हुई कोई सुनवाई*
*पति दे रहा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के हाल निवासिनी पीड़िता राखी पत्नी रिंकू उर्फ ज्ञानेंद्र पुत्री रामनरेश जसा का पूर्वा थाना फफूंद ने पुलिस अधीक्षक को इस आशय को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ गत 17 मई 2019 को रिंकू उर्फ ज्ञानेंद्र पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मौजमपुर थाना अजीतमल के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी, जिसमे उसके पिता ने अपनी सामर्थ के हिसाब से काफी दान दहेज भी दिया था, लेकिन पिछले कुछ सालों से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा और उसके बाद एक मोटर साइकिल की भी मांग करने लगा। .इस पर उसके पिता ने कहा कि वह बहुत गरीब हैं, उनके पास इतना कहां से आया। इस पर मेरे ससुराल वालों ने दिनांक 20 जुलाई 2023 को घर से निकाल दिया। तब से पीड़िता अपने पिता के घर पर ही रह रही है। पीड़िता ने बताया कि रिंकू ने गत 06 जनवरी 2024 को डोली उर्फ पारुल पुत्री मनोज कुमार निवासी गोपियापुर थाना वकेवर जिला इटावा के साथ अवैध रूप दूसरा विवाह कर लिया, जबकि तलाक भी नहीं हुआ था। इस पूरे प्रकरण में सत्यप्रकाश, कैलाशी देवी, दीपू उर्फ दीपक व नीलू उर्फ कुमकुम ने पूरा सहयोग व मदद की रिंकू अपनी दूसरी पत्नि को लेकर दिल्ली चला गया। जिसको मौजमपुर निवासी आशु भदौरिया एवम् धनीराम निवासी बमुरैया थाना दिबियापुर एवम् कई लोगो ने देखा। बीर सिंह पुत्र राजेश्वर निवासी सैनिक कॉलोनी औरैया ने उक्त घटना की जानकारी प्रार्थनी को दी। प्रार्थनी के साथ पिता व चाचा को लेकर मोजमपुर पहुंच कर शादी का विरोध किया तो लड़ाई झगडे पर अमादा हो गये। प्रार्थनी ने जब थाने में उक्त घटना की लिखित शिकायत की तो दीवान जी ने जांच करेंगे कहकर टरका दिया। प्रार्थनी दौड़-दौड़ कर परेशान हो गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, मजबूर होकर प्रार्थनी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है कि उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा लिखाने की कृपा करें, पीडिता के साथ हुए जुल्म व अन्याय की सजा दी जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *