November 20, 2024

पंचनद चंबल संग्रहालय द्वारा क्रिकेट टीमों का रोमांचक मुकाबला हुआ आयोजित*

.*औरैया।* पंचनद: चंबल संग्रहालय द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के छठवें दिन खोड़न (भिंड) और माधौगढ़ (जालौन) टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत भोदल सिंह यादव और विश्वात्मा वन महाराज ने कराई। माधौगढ़ टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। चौरेला ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरी खोड़न टीम निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान से 113 रन का योगदान दिया। खोड़न टीम के खिलाड़ी प्रदीप ने सर्वाधिक 28 रन बनाया।

. जवाब में उतरी माधौगढ़ टीम लक्ष्य का पीछे करते हुए 11.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान से 119 रन बनाकर जीत हासिल की। माधौगढ़ टीम के ओपनर सनी ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्का 2 चौका मिलाकर 46 रन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दर्शकों की भारी भीड़ आखिरी गेंद तक इस रोमांचक मुकाबले का सांस रोके आनंद लेती रही। इटावा, जालौन और भिंड जनपद सीमा पर हो रहे चंबल क्रिकेट लीग में बीहड़ के दर्जनों गांवों के क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा बना रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आर के मिश्रा ने कहा कि चंबल परिवार के विभिन्न आयोजनों से चंबल अंचल की सकारात्मक छवि विश्व पटल पर उभर रही है। चंबल धार की सेवा का व्रत लेने वाले डॉ. शाह आलम राना की तपस्या से हम सभी वाकिफ हैं। चंबल म्यूजियम द्वारा चल रहे चंबल क्रिकेट लीग में चौरेला ग्राउंड खिलाड़ियों के पसीने से तर है। माधौगढ़ के खिलाड़ी सनी को मैन ऑफ द मैच ट्राफी डॉ. आर के मिश्रा ने प्रदान की। लाइव कमेंट्री सुबोध कुमार, स्कोर बुक में दर्ज करने का कार्य देवेंद्र सिंह और स्कोर बोर्ड पर लिखने का काम अरुण के जिम्मे रहा। अंपायर की भूमिका विनीत सिंह और वैभव रंजन ने निभाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *