रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में मचा हाहाकार*
*विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों की मनमानी का मामला*
*बिधूना,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र रुपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमाने रवैए के चलते बड़े पैमाने पर हो रही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। दिन के समय तो अधिकांशतः बिजली बंद ही रहती है और रात में बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं की रात की नींदे हराम हो रही है, जिससे उनमें विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। . पिछले लगभग एक सप्ताह से बिधूना तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रुपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमाने रवैए के चलते बड़ी पैमाने पर रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की रात की नींदे हराम हो रही है। यही नहीं दिन के समय भी अक्सर बिजली आपूर्ति बंद रहने से ज्यादातर समय उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के दौरान अघोषित बिजली कटौती उपभोक्ताओं पर अधिक भारी पड़ रही है। अधिकांश समय तक बिजली बंद रहने के कारण नलकूप भी नहीं चल पा रहे हैं जिससे सिंचाई के अभाव में फसलें भी सूखकर बर्बाद हो रही है। क्षेत्र में लगातार गहराए बिजली संकट को लेकर उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश भड़कने के साथ ही समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती बंद कराए जाने की पुरजोर मांग की है।