साइफन साफ होने से दूर होगी जल भराव की समस्या*
*दिबियापुर में एक सैकड़ा से अधिक कर्मियों को नाला सफाई में लगाया गया*
*तली तक नाला सफाई पर जोर,दो माह का अभियान*
*नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र का सफाई अभियान पर विशेष जोर*
*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर में बरसात से पहले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो महीने का विशेष नाला सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसमें पहली बार नालों की तली तक गाद निकाल कर जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। निमार्ण के बाद पहली कंप्रेशर बंबा का साइफन साफ कराने की भी तैयारी है, इससे नगर क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। . नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि पहली बार व्यापक स्तर पर नाला सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नालों की तली तक जमा सिल्ट निकालने का काम किया जा रहा है। इसमें एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मियों, जेसीबी,सीवर सेक्शन मशीन, कई ट्रैक्टर लगाए गए हैं। औरैया रोड पर दुर्गा मंदिर के निकट बनी पुलिया के नीचे पहली बार तली तक सफाई हुई है। नगर की जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए गेल विहार के निकट मंगलपुर रजवाहा के नीचे बने करीब 70 फीट लंबे साइफन को भी पहली बार गेल के अधिकारियों से समन्वय बनाकर साफ कराए जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत के खराब पड़े पंप जहां दुरुस्त कराए गए हैं, वहीं नए पंप भी खरीदे गये हैं।