25-25 हजार रुपए के दो इनामिया वारन्टी गिरफ्तार*
*औरैया।*
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना अछल्दा, औरैया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में गत 04 अप्रैल 2024 को अभियुक्तगण धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामनरेश निवासी नगला भगत थाना अछल्दा जपनद औरैया उम्र 35 वर्ष व कौशल किशोर यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला भगत थाना अछल्दा जपनद औरैया उम्र 32 वर्ष द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पानी की टंकी बनवाने के विवाद को लेकर ग्राम उमरैन निवासी केशव कौशल पुत्र संजीव कुमार गुप्ता के साथ ग्राम रामपुर वैश्य में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर जानलेवा हमला वह जान से मारने की धमकी देने के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। . अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए लगातार दविश जा रही थी परन्तु अभियुक्तगण गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे।जिसके कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा वारन्ट जारी किया गया, तथा पुनः13 मई 2024 को चुनाव के दिन उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा प्राथमिक विद्यालय बीसरमऊ पर अपने साथियों के साथ मतदाताओं तथा अपने विपक्षियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया तथा जनता को भयभीत करने के उद्देश्य से पिस्टल भी हवा में लहराई, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। फरार चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए के लिए टीमें बनाकर लगातार दविश दी जा रही थी, जिसमें थाना अछल्दा पुलिस द्वारा सफलता हासिल करते हुए दोनों इनामिया अभियुक्तगण को आज बुधवार 22 मई को समय लगभग 9:45 बजे नहर विभाग की खण्डहर कोठी के सामने सडक घसारा से गिरफ्तार कर न्यायाकि हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अछल्दा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम निरीक्षक राजीव कुमार यादव मय टीम, निरीक्षक क्राइम रवि श्रीवास्तव थाना अछल्दा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मोहन, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ शुक्ला, बिधूना आदि शामिल रहे।