प्रधान की सह पर हो रहा तालाब पर कब्जा*
*ग्रामीणों ने डीएम से की कब्जा हटवाने की मांग*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के गॉव ढरकन में सरकारी भूमि पर बने तालाब पर कब्जा हो रहा है। इस सम्बध में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से पंचायत की वेशकीमती जमीन पर हो रहे कब्जा को रुकवाने की माँग की है। पूर्व प्रधान प्रताप सिंह यादव ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या 40 एवं 46 में पंचायत की सरकारी भूमि पर तालाब है जो ग्रामीणों के बहुत जरूरी है। .उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व भी गांव के कुछ दंबगों ने इस पर कब्जा करते हुये पक्का निर्माण कराने की कोशिश की थी जिसकी शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम बिधूना द्वारा नायाब तहसीलदार अछल्दा के नेतृत्व में जाँच टीम गठित कर मौका पर निरीक्षण करने को कहा गया था lटीम में शामिल क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो आदि राजस्व कर्मियों ने सरकारी जमीन की नापजोख करवाकर मेडबंदी कर तारकशी करके सरकारी जमीन को सुरक्षित करवाया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते शनिवार शाम से मौजूदा प्रधान की सह पर गांव के ही महेश , सुरेन्द्र एवं रामू पुत्रगण श्यामलाल द्वारा सरकारी तालाब की मेड़ तोड़कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है जिसमें शामिल गाँव निवासी एक व्यक्ति जो ककोर मुख्यालय के दैवीय आपदा पटल पर कार्यरत है। सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करा रहा है। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान ने बताया कि 14 जून 2020 को जब उपजिलाधिकारी बिधूना द्वारा गठित जाँच टीम ने उक्त भूमि को पंचायत की सरकारी भूमि पाया तो अब कब्जा किसके इशारे पर हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की मांग की है।