विद्युत समस्या से आजिज आये लोगों ने अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन*. .
*औरैया।* लगातार बिजली की आवाजाही से परेशान एवं लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे नगर पंचायत फफूंद के सभासदों द्वारा अपने वार्ड की समस्याओं की निस्तारण को लेकर जिला अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें सभासदों ने मांग की है की कई महीनो से नगर में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।
. जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता को दिए गए ज्ञापन में सभासद शब्बीर कुरैशी, मोइनुद्दीन, गौरव राजपूत, राजीव कुमार, आरती देवी, रशीदा बेगम, नजमा बेगम, अशोक कुमार एवं अपर्णा तिवारी सहित अन्य सभासदों ने जिला अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिलकर अपने नगर की बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए ज्ञापन सोपा है। इस दौरान सभासदों का कहना है कि नगर में बिजली की समस्या इतनी गंभीर बनी हुई है कि लोगों को सुबह एवं शाम को पानी नहीं मिल पाता है। जिसके कारण वह लोग इस गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वही बताया कि लगातार बिजली की आवाजाही के चलते दिन एवं रात का सुकून भी गायब हो गया है। बताया कि लगातार कस्बे में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार 8 से 10 घंटे ही नगर को बिजली दी जा रही है। गर्मी में बिजली न आने से महिलाओं, बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को भी खासी दिक्कत हो रही है। सभासदों ने मांग की केशमपुर फीडर से चपटा फीडर को हटाया जाए जिससे कि बिजली सही रूप से उन्हें मिल सके।