November 20, 2024

दीक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर में परीक्षाफल/पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बा के दीक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर में अंक-पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कस्बा क्षेत्र के विद्यालय दीक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर मे समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय में परीक्षा फल वितरण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। .विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मौजूद अभिवावकों और बच्चों ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार तथा परीक्षा के मेधावी छात्रों को शील्ड, मेडल अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान भूमि दीक्षित, रिया को द्वितीय स्थान अर्पित यादव और तृतीय स्थान शैरी ने प्राप्त किया। कक्षा 7 मे अहाना पांडे, शुभी, अनिका ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा 6 में ऋतिक यादव, नताशा, सत्यम, अंशुमान ने भी क्रमश स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रह्लाद सिंह यादव का स्वागत करते हुये विद्यालय के प्रबंधक उमा शंकर प्रजापति प्रधान ने कहा कि यह ऐसा अवसर है जिसका इंतज़ार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी रहता है क्योंकि यह बच्चों के ही परिणाम को नहीं बताता बल्कि शिक्षकों के परिणाम को सार्वजनिक करने का अवसर है। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने किया जहां पर शिक्षक खेतपाल, मानवेंद्र, शिवप्रताप, वीरेंद्र, अजय, रमन, नितिन, प्रीति, मिथलेश, आरती, अंजली, रजनी, यशी, नेहा, रिचा सहित तमाम शिक्षक शिक्षकाए मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *