April 18, 2025

जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत*

*पानी टंकियों की पाइप लाइन बिछाने को खुदवाई सड़कें परेशानी का बनी सबब*

*बिधूना,औरैया।* केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पानी टंकियों के निर्माण के चलते पाइपलाइन बिछाने को गांवों में ठेकेदारों द्वारा खुदवाई गई पक्की सड़कें गलियां ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबत बनी हुई है। बेतरतीब ढंग से खुदाई गई सड़कों के कारण ग्रामीणों का गलियों सड़कों पर निकलना दुश्वार हो रहा है वहीं ऐसी हालत में बरसात में लोगों की और अधिक मुसीबतें बढ़ने की संभावना से ग्रामीण बेहद चिंतित है। .केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत बिधूना तहसील क्षेत्र के बिधूना ऐरवाकटरा सहार अछल्दा आदि सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से पानी टंकियों का निर्माण कराए जाने के चलते गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए संबंधित ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी पक्की सड़कें गलियां बेतरतीब ढंग से खोदकर अपने हाल पर छोड़ दी गई है जिससे खुदी पड़ी सड़कों गलियों पर होकर ग्रामीणों का आवागमन काफी मुसीबत भरा साबित हो रहा है। सबसे गौरतलब बात तो यह है कि बरसात का मौसम भी काफी सन्निकट है ऐसे में यह खुदी पड़ी गलियां सड़कें बरसात के मौसम में ग्रामीणों के लिए और भी तकलीफ देह होने के संकेत दे रहीं हैं जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। मनमाने तरीके से खोदी गई गलियों सड़कों के संबंध में पीड़ित ग्रामीणों द्वारा कई बार आवाजें भी उठाई जा चुकी है लेकिन आज तक किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है। समस्या से आजिज ग्रामीणों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर बरसात के पूर्व खुदी गई गलियां सड़क दुरुस्त कराए जाने की पुनः मांग की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *