November 20, 2024

ग्रीष्मावकाश से पूर्व विद्यार्थियों को कराया भोजन*

*विवेकानन्द सहार के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय की पहल*

*औरैया।* सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय ने ग्रीष्म अवकाश होने से पूर्व विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को प्रतिवर्ष की भांति सोमवार 20 मई को भोजन कराया और कहा कि विद्यालय परिवार मेरा अपना परिवार है और इस परिवार के साथ बैठकर खाना खाने का आनन्द सर्वथा अलग है। प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बताया कि समस्त स्टाफ सहित लगभग 550 बच्चों के लिए तैयार कराए गए भोजन का सभी छात्र छात्राओं ने आनन्द लिया।
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हम उनके सर्वांगीण विकास हेतु सदैव समर्पित रहते हैं और उसी क्रम में बच्चों को भोजन कराए जाने के दौरान उन्हें सिखाया गया कि सभी को भोजन परोसे जाने के बाद हमें एक साथ खाने की शुरुआत करनी चाहिए और हमें अपनी थाली में उतना ही भोजन लेना चाहिए जिससे कि वह बर्बाद न होने पाए। सबके द्वारा भोजन ग्रहण करने के पश्चात ही हमें अपना स्थान छोड़ना चाहिए। इस प्रकार से सभी को भोजन कराए जाने के बाद 01 जुलाई को पुनः विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर प्रवक्ता हरेंद्र यादव, दीप नारायण, सूरज पाल, गौरव पाण्डेय, विपुल कुमार, राजेश अवस्थी, सरफराज अहमद, मिथिलेश गुप्ता, महेंद्र सिंह यादव, विमल शर्मा, गौरव कुमार, ममता शुक्ला, निर्मला झा, मोहित राजावत, अंकेश कुमार, बृजेश सैनी, विकास पाण्डेय आदि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *