*एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग* . *जन जागरण समिति ने 69 वां ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा*
*एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग* . *जन जागरण समिति ने 69 वां ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सोंपा*
*औरैया।* एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के तहत जन जागरण समिति ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 69 वां ज्ञापन सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर में डिप्टी कलेक्टर अमित त्रिपाठी को सोंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है। .जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा। ज्ञापन देते समय महेश पांडे, देवेंद्र त्रिपाठी , गिरीश सिकरवार , भानु प्रकाश निषाद, पंडित राम महेश चौबे, प्रवीण पालीवाल, श्याम बाबू शर्मा, राम नाथ त्रिपाठी, बरजोर सिंह यादव , गोपाल स्वरूप गांधी ,निजामुद्दीन, गंगा चरण सविता, राहुल दीक्षित ,मिलन चौबे ,सुधीर त्रिपाठी ,संतोष सिंह सेंगर, हरि ओम यादव आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने तथा प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनिवार्य सहमति किये जाने की मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित 19वां ज्ञापन भी सौंपा गया।